भोपाल

दिग्विजय सिंह ने बताया चुनाव में क्यों नहीं करूंगा कांग्रेस का प्रचार, वीडियो वायरल

Special Coverage News
16 Oct 2018 11:40 AM IST
दिग्विजय सिंह ने बताया चुनाव में क्यों नहीं करूंगा कांग्रेस का प्रचार, वीडियो वायरल
x
Congress General Secretary Digvijaya Singh (File Photo)
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन प्रचार से किनारा करने का ऐलान किया है?

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। सभी पार्टियों ने प्रचार को लेकर कमर कस ली है। कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान जहां खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संभाली है, वहीं पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन प्रचार से किनारा करने का ऐलान किया है।

दिग्विजय ने भोपाल में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा, 'जिसको टिकट मिले, चाहे वह दुश्मन ही क्यों ना हो, उसे जिताओ। मेरा काम तो केवल एक है कि कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, इसलिए मैं अब जाता ही नहीं।'


बता दें कि दिग्विजय इन दिनों प्रदेश की राजनीति में उस तरह खुलकर सामने नहीं हैं, जितना उनके कद के किसी नेता को होना चाहिए। वह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष भले ही हों, लेकिन प्रचार की जिम्मेदारी पूरी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने संभाल रखी है।

Next Story