- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश उप चुनाव को...
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है।चुनाव आयोग ने उपचुनावों को टालने का फैसला किया है। भारतीय चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में कोविड-19 महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं।
आयोग का तर्क है कि कोरोना काल में उपचुनाव कराना संभव नहीं है। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव कराए जाएंगे।बता दे कि एमपी की 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें 24 सीटे सिंधिया समर्थकों और कई कांग्रेस के विधायकों द्वारा इस्तीफे देकर बीजेपी में शामिल होने पर खाली हुई है, वही दो सीटों पर विधायकों के निधन पर उपचुनाव होना है।
मालूम हो कि वैसे चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में उपचुनाव सितंबर माह में कराने के लिए तैयार था लेकिन अब यह चुनाव आगे कराए जायेंगे यह इसलिए किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में कोरोना का प्रकोप कम होने पर चुनाव कराया जा सके।