- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पूर्व सीएम शिवराज सिंह...
पूर्व सीएम शिवराज सिंह बोले बालगृह से 26 बालिकाएं गायब? मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज एक ट्वीट करके बीजेपी के मोहन यादव सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। शिवराज सिंह ने लिखा है कि भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब हो गई है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लिखा है भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।
भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2024
मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।
इस तरह के सवाल से मध्यप्रदेश में कार्यरत मोहन यादव सरकार पर सवाल जरूर खड़े हो जाएंगे। जिस तरह से शिवराज सिंह ने यह सवाल करते हुए संज्ञान लिया है और वो भी सार्वजनिक मंच से ट्वीट करके कार्यवाही का निवेदन किया है तो जरूर सवाल उठेंगे