भोपाल

रेत खदान में गैंगवार, गोलियां चली,एक युवक की मौत, दो को गोली लगी

Special Coverage News
14 Dec 2019 6:35 PM IST
रेत खदान में गैंगवार, गोलियां चली,एक युवक की मौत, दो को गोली लगी
x
मध्यप्रदेश में खनन माफिया में गेंगवार.

उमरिया: जिले के चंदिया थानांतर्गत देर रात रेत खदान में गैंगवार के दौरान गोलियां चली जिसमे गोलिया चलने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो युवक को हाथ में गोली लगी है, घायलों मे एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य युवक का उमरिया में इलाज चल रहा है, वही पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार यह गैंगवार खेरवार रेत खदान में वर्चस्व की लड़ाई में हुआ है। बंद पड़ी रेत खदान में चोरी के दौरान वर्चस्व के लड़ाई में ये गोली चली है। एक माह पहले भी रेत माफियाओं के बीच गोली चलने की घटना सामने आई थी। माफियाओं के बीच चली गोली में एक की मौत हो गई| मृतक का नाम लल्लू उपाध्याय निवासी करकेली बताया जा रहा है| जबकि दो लोग घायल हो गए।

घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है घायलों में एक घायल को जबलपुर भेजा गया है जबकि दूसरे का उमरिया में इलाज जारी है। वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गैंगवार में एक पत्रकार भी घायल हुआ है।

Next Story