भोपाल

गृह विभाग के सचिव मसूद अख्तर का निधन

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2021 10:56 AM IST
गृह विभाग के सचिव मसूद अख्तर का निधन
x

मध्य प्रदेश भोपाल गृह विभाग के सचिव मसूद अख्तर का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बताया गया कि अख्तर कोरोना संक्रमित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस अधिकारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

खबर के अनुसार बताया गया कि अख्तर 2001 बैच के आईएएस अधिकारी थे, कोरोना संक्रमण के चलते उनको 25 दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ गई जिससे उन्हें दोबारा भर्ती किया गया।

इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया था जिससे उनका निधन होना बताया जा रहा है। बताया गया कि अख्तर प्रदेश के पहले आईएएस अधिकारी हैं जिनका कोरोना संक्रमण के बाद निधन हुआ है।उनके निधन की सूचना पर अधिकारियों ने शोक ब्यक्त किया है।

Next Story