भोपाल

मध्य प्रदेश की राजनीती में मुसलमान केवल एक सीट तक कैसे सीमित हो गए हैं ?

Shiv Kumar Mishra
5 July 2023 10:52 PM IST
मध्य प्रदेश की राजनीती में मुसलमान केवल एक सीट तक कैसे सीमित हो गए हैं ?
x
मध्यप्रदेश में आजादी से लेकर अब तक कितने मुस्लिम बने विधायक

अंसार इमरान

2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में मुस्लिम आबादी कुल जनसंख्या का लगभग 6.57% है. मध्य प्रदेश के 19 जिलों में मुस्लिम आबादी एक लाख से अधिक है. राज्य की करीब दो दर्जन सीटों पर मुसलमानों की अच्छी खासी मौजूदगी है, जिनमें करीब एक दर्जन सीटों पर वो निर्णायक भूमिका है.

विधानसभा सीटों जैसे इंदौर-1, इंदौर-3, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, रतलाम, जावरा, ग्वालियर, शाजापुर, मंडला, नीमच, महिदपुर, मंदसौर, इंदौर-5, नसरुल्लागंज, इछावर, आष्टा और उज्जैन दक्षिण में मुसलमानों की अच्छी खासी संख्या के कारण राजनीतिक प्रभाव है मगर इसके बावजूद भी मुसलमान केवल एक विधायक तक सीमित हो चुके है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1957 (4)

भोपाल : शाकिर अली खान (CPI)

सीहोर: इनायतुल्लाह खान (INC)

सागर: मोहम्मद शफी मोहम्मद सुब्रती (INC)

बुरहानपुर: अब्दुल कादिर मोहम्मद मासूम सिद्दीकी (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1962 (7)

अमरपाटन: गुलशेर अहमद (INC)

बसना: अब्दुल हमीद दानी (INC)

सागर: हाजी मोहनमद शफी शेख सुभारती (INC)

सीहोर: मौलाना इनमयतुल्लाह खान तर्जी मशरिकी (INC)

भोपाल : खान शाकिर अली खान (CPI)

उज्जैन उत्तर: अब्दुल गयूर कुरैशी (INC)

बुरहानपुर: अब्दुल कादिर सिद्दीकी (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1967 (3)

जरहागांव: एम. बी. खान (INC)

भोपाल: एस. ए. के. एन. अली (CPI)

इंदौर 1: ए. बी. के. बेग (संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1972 (6)

अमरपाटन: गुलशेर अहमद (INC)

जरहागांव: मोहम्मद बशीर खान (INC)

सीहोर: अजीज कुरैशी (INC)

भोपाल : एन. अली खान (CPI)

सिरोंज: खान तर्जी मशरिकुल (INC)

रतलाम: अकबरअली आरिफ (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1977 (3)

महासमुंद: महासमुंद याकूब करीम (जनता पार्टी)

भोपाल उत्तर : हामिद कुरैशी (जनता पार्टी)

सिरोंज : शरीफ मास्टर (जनता पार्टी)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1980 (6)

जबलपुर सेंट्रल : हाजी इनायत मो. (INC)

बड़वारा: हाजी गुलाम अहमद (INC)

सिवनी: अब्दुल रहमान फारुकी (INC)

भोपाल उत्तर: रसूल अहमद सिद्दीकी (INC)

बुरहानपुर : मो. हारून मो. अमीन (INC)

कवर्धा : हमीदुल्लाह खान (निर्दलीय)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1985 (5)

बड़वारा: हाजी गुलाम अहमद (INC)

भोपाल दक्षिण: हसनत सिद्दीकी (BJP)

भोपाल उत्तर: रसूल अहमद सिद्दीकी (INC)

बुरहानपुर: फिरोजा अहसान अली (INC)

खुज्जी: इमरान मेमन (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1990 (2)

आरिफ अकील (निर्दलीय)- भोपाल उत्तर

अंसारी मोहम्मद गनी (BJP)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1993

कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 1998 (2)

बड़वारा: हाजी गुलाम सिप्तैन (INC)

सतना: सईद अहमद (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2003 (1)

भोपाल उत्तर: आरिफ अकील (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 (1)

भोपाल उत्तर: आरिफ अकील (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 (1)

भोपाल उत्तर: आरिफ अकील (INC)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 (2)

भोपाल उत्तर: आरिफ अकील (INC)

भोपाल मध्य: आरिफ मसूद (INC)

मध्य प्रदेश विधानसभा में अभी एकमात्र मुस्लिम विधायक कांग्रेस के आरिफ अकील हैं. भोपाल उत्तर से इस बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार आरिफ अकील पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जीतने वाले एकमात्र मुस्लिम विधायक हैं. मध्य प्रदेश से किसी भी मुस्लिम सांसद ने भी जीत नहीं हासिल की है.

Next Story