- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बच गई कमलनाथ सरकार,...
बच गई कमलनाथ सरकार, नहीं होगा आज फ्लोर टेस्ट, 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित
मध्यप्रदेश विधानसभा का फ्लोर टेस्ट आज नहीं होगा. राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि 'सदन को व्यवस्थित तरीके से काम करना चाहिए'. सदन में सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण संवैधानिक तरीके से निर्वाहन करें. इतना बात बोलकर सदन से राज्यपाल लालजी टंडन चले गए. उसके बाद विधानसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने सूक्ष्म अभिभाषण में कहा कि प्रदेश कि जो स्थिति है उसमें जिसका अपना जो दायित्व है उसका शांतिपूर्ण, निष्ठापूर्वक और संविधान के द्वारा निर्देशित परंपराओं, नियमों के अनुसार पालन करें. ताकि मध्यप्रदेश का गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा हो सके.
. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस के चलते कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित की गईं. फिलहाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ी राहत मिली है जहां कोरोना की वजह से विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित क्र दी गई.