भोपाल

मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी का बयान , बीजेपी में मचा हडकम्प कौन कौन जाएगा कांग्रेस में!

Special Coverage News
17 Aug 2019 12:20 PM GMT
मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी का बयान , बीजेपी में मचा हडकम्प कौन कौन जाएगा कांग्रेस में!
x

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस सरकार के समर्थन में आने के बाद से ही बयानबाजियों का दौर जारी है। एक तरफ भाजपा नेता सरकार के ज्यादा दिन चलने का दावा करते हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता लगातार विधायकों के संपर्क में होने की बात कर रहे हैं।

ताजा बयान कैबिनेट मंत्री इमारती देवी ने दिया है, उन्होंने कहा स्वेच्छा से बीेजेपी के दो विधायक कांग्रेस में आएं थे। अगले विधानसभा सत्र में बीजेपी के 7-8 विधायक हमारे पास होंगे। यह बयान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के उस बयान पर पलटवार करते हुए दिया है जिसमे उन्होंने कहा था प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धोखे से बन गई है, और अब प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रदेश सरकार अपने आप गिरेगी।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री इमारती देवी ने पूर्व सीएम उमा भारती पर पलटवार किया है, मीडिया में उनका बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि उमा भारती के कहने से कांग्रेस की सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होने कहा​ कि स्वेच्छा से बीेजेपी के दो विधायक कांग्रेस में आएं थे। अगले विधानसभा सत्र में बीजेपी के 7-8 विधायक हमारे पास होंगे।

उन्होने कहा कि बीजेपी के नेताओं का काम मुंह चलाना है। हमारे मुख्यमंत्री बहुत चतुर है, वो अपने विधायकों को कहीं नही जाने देगें। इमरती देवी ने कहा कि उमा भारती चारों तरफ दौड़ती है, भागती है, लेकिन बीजेपी के नेता ही उन्हें मध्य प्रदेश में कोई जगह देने वाले नहीं हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धोखे से बन गई है, और अब प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उमा भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने आप गिरेगी। इस सरकार के गिरने का पाप नहीं लेंगे।

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के लोग ही मारने में लगे हुए हैं। उमा भारती ने कहा कि वे अटल जी से सीखी हैं हम सत्ता के लालची नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने मप्र में अपनी सक्रियता को लेकर कहा आज भी सक्रिय हूं। और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे जरूर निभाऊंगी। गंगा की स्वच्छता को लेकर उन्होंने कहा कि 2021 तक गंगा मिशन में भी लगी रहूंगी।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story