भोपाल

Madhya Pradesh New CM: जानिए कौन है मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव?

Shiv Kumar Mishra
11 Dec 2023 5:02 PM IST
Madhya Pradesh New CM: जानिए कौन है मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव?
x
Madhya Pradesh New CM Know who is the new Chief Minister of Madhya Pradesh, Dr. Mohan Yadav

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.

इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं. भोपाल पहुंचने के बाद मनोहरलाल खट्टर और अन्य पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले शिवराज सिंह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा था कि खट्टर बीजेपी आलाकमान का फरमान लेकर दिल्ली से पहुंचे थे.खट्टर के भोपाल पहुंचने के बाद भी नड्डा लगातार उनके साथ संपर्क में बने हुए थे.

व्यक्तिगत जानकारी

पूरा नाम डॉ. मोहन यादव

जन्म की तारीख 25 मार्च 1965

जन्म स्थान उज्जैन, मध्यप्रदेश

पिता का नाम पूनमचंद यादव

मां का नाम लीलाबाई यादव

जीवनसाथी का नाम सीमा यादव

शिक्षा एमबीए, पीएचडी

मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते है।उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। इस बार वे तीसरी बार विधायक बने हैं। शिवराज सरकार में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रहे।

सार्वजनिक जीवन में काम क्या क्या किया

सन्1982 में माधव विज्ञान महाविद्या लय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्‍यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्‍जैन के नगर मंत्री एवं 1986में विभाग प्रमुख. सन्1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्‍यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य और 1989-90 मेंपरिषद की प्रदेश इकाई प्रदेश दे मंत्री तथा सन्1991-92 मेंपरिषद के राष्‍ट्रीय मंत्री.

सन्1993-95 मेंराष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ, उज्‍जैन नगर के सह खण्‍ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 मेंखण्‍ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. सन्1997 मेंभा.ज.यु.मो. की प्रदेश दे कार्य समिति के सदस्‍य. सन्1998 मेंपश्चिम रेलवेबोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्‍य. सन् 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्‍जैन संभाग प्रभारी. सन् 2000-2003 में विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की कार्यपरिषद के सदस्‍य. सन्2000-2003 मेंभा.ज.पा. के नगर जि ला महामंत्री एवं सन्2004 मेंभा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यसमिति के सदस्‍य. सन् 2004 मेंसिंहस्‍थ, मध्‍यप्रदेश दे की केन्‍द्रीय समिति के सदस्‍य. सन्2004-2010 मेंउज्‍जैन विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा). सन् 2008 सेभारत स्‍काउट एण्‍ड गाइड के जिलाध्‍यक्ष. सन् 2011-2013 मेंमध्‍यप्रदेश दे राज्‍य पर्यटन विकास निगम, भोपाल के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा). भा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यकारिणी के सदस्‍य. सन् 2013-2016 मेंभा.ज.पा. के अखिल भारतीय सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के सह-संयोजक.

उज्‍जैन के समग्र विका स हेतु हे अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो (अमेरिका) द्वारा महात्‍मा गांधी पुरस्‍कार और इस्‍कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन डे द्वारा सम्‍मानित. मध्‍यप्रदेश में पर्यटन के निरंतर विकास हेतु हे सन्2011-2012 एवं 2012-2013 मेंराष्‍ट्रपति द्वारा पुरस्‍कृत. सन् 2013 मेंचौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. सन्2018 मेंदूसदू री बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 2 जुलाई, 2020को मंत्री पद की शपथ. और शिवराज सरकार में मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग बनाए गए।

Next Story