- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विधायक विजय मिश्रा को...
विधायक विजय मिश्रा को लेकर निकली मध्यप्रदेश पुलिस, बुलेरो में है सवार!
उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय मिश्रा को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस यूपी के लिए निकल चुकी है. हम उम्मीद करते है कि वो सुरक्षित पहुंचेंगे. उनकी गाडी कहीं नहीं पलटेगी. लेकिन जब सीमा पर यूपी पुलिस अपने हवाले करेगी तब लगेगा प्रश्नवाचक निशान?
पुलिस ने के साथ साथ उनके अपने साथी भी साथ चल रहे हैं.विधायक विजय मिश्रा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी और भाजपा ने हमसे राज्यसभा में वोट लिये और पूर्ण सुरक्षा का वादा किया था. संसद मे और विधानसभा में में अपना मतलब सिद्ध करके अब मुझे ही मारना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि ये उन ब्राह्मण भाईयों के लिए सबक है जो अभी भी भाजपा की जय जय कर रहे हैं. बीजेपी में अब ब्राह्मण पूरी तरह से असुरक्षित है.
उधर प्रयागराज जिले के युवा कांग्रेस के नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि साथियो सुबह ही मैंने उत्तर प्रदेश के DGP से अनुरोध किया था कि विजय मिश्रा को MP से ले आने के लिए मैं अपने युवाओ के साथ जाने के लिए अनुमति चाहता हूँ. जिससे UP पुलिस की कस्टडी से कोई भागे ना. या तो ये गारंटी दे की ऐसी कोई घटना ना होगी. लेकिन अभी तक जबाव नहीं दिया, साफ बता दूँ की अगर कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार UP के मुख्यमंत्री और DGP होंगे और मैं साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाऊँगा.
मालूम हो कि यूपी एक निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के मालवा जिले से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब एमपी की पुलिस उन्हें लेकर यूपी के लिए आज रवाना हुई है. विजय मिश्र लगातार अपनी हत्या किये जाने की बात कर रहे थे. उनके द्वारा सोशल मिडिया में कई वीडियो भी वायरल किये गये है.