भोपाल

मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक बने वीके सिंह

Special Coverage News
30 Jan 2019 9:50 AM GMT
मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक बने वीके सिंह
x

मध्य प्रदेश की पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसके अनुसार अब मध्य प्रदेश पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके सिंह को बनाया गया है. अभी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी के रूप में सेवा दे रहे थे. अब उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है.


मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के सचिव नरेश पाल कुमार द्वारा मंगलवार की शाम को जारी किए गए एक आदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1984 बैच के आईपीएस वीके सिंह को मध्य प्रदेश का नए डीजीपी बनाने के आदेश दिए हैं. वी के सिंह अब तक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष थे. वहीँ वर्तमान के डीजीपी को सिंह के स्थान पर पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है ऋषि कुमार शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1983 बैच के अधिकारी है.


मालुम हो कि वीके सिंह इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में बतौर SP, DIG, IG , ADG प्लानिंग, डायरेक्टर-खेल, DG जेल, DG होमगार्ड, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन डायरेक्टर रह कर अपनी सेवाएं दे चुके है. अब वीके सिंह प्रदेश में पुलिस की कमान संभालेंगे.

Next Story