- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- Night curfew...
भोपाल
Night curfew implemented in Madhya Pradesh: कोरोना को लेकर भारत के पहले राज्य में नाईट कर्फ्यू लागू!
Shiv Kumar Mishra
23 Dec 2021 7:48 PM IST
x
मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
Night curfew implemented in Madhya Pradesh: देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए एमपी नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है.
एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में omicron का एक भी केस सामने नहीं आया है. इसके बावजूद मप्र ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संभावना है कि जल्द ही एमपी में omricron के मामले सामने आ सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हम रात का कर्फ्यू लागू कर रहे हैं रात 11बजे से सुबह 5 बजे तक, जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएंगे.
Tagsमध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागूकोरोनातीसरी लहरसबसे पहले नाईट कर्फ्यू कहाँ लगाभारत में सबसे पहले तीसरी लहर में नाईट कर्फ्यू कहां लागू हुआमध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू हुआNight curfew implemented in Madhya PradeshCoronaThird waveWhere was the first night curfew imposedWhere was the night curfew implemented in the first third wave in India
Next Story