भोपाल

एक अकेले राहुल और हम नब्बे पत्रकार और फिर दिया ये जबाब!

Special Coverage News
4 Nov 2018 5:57 AM GMT
एक अकेले राहुल और हम नब्बे पत्रकार और फिर दिया ये जबाब!
x

बृजेश राजपूत

एक पत्रकार के तौर पर नेताओं से मिलना जुलना और उनकी राजनीति को समझना हमेशा अच्छा लगता है। ऐसे में जब कहा गया कि इंदौर में राहुल गांधी पत्रकारों से मिलेंगे तो इंदौर जाने की ललक बढ गयी थी। इंदौर की रेडिसन ब्लू के बडे हाल में करीब नौ बडी टेबल लगाकर राहुल से पत्रकारों की चर्चा के इंतजाम किये गये थे। हर टेबल पर करीब आठ से दस पत्रकार थे। राहुल तय समय से करीब आधे घंटे बाद आये। राहुल का पहनावा वही था जो आमतौर पर सभाओं में दिखता है बेतरतीबी से पहना हुआ सादा सा सफेद कुर्ता पायजामा और नीले घिसे हुये स्पोर्टस शूज। आते ही देरी से आने के लिये क्षमा मांगी और जिस टेबल पर सीनियर पत्रकारों की भीड देखी वहां जाकर बैठ गये और लगे गुफतगू करने। जाहिर है चर्चा राजनीति की हो रही थी वहीं बैठे किसी वरिष्ट पत्रकार ने कहा कि आप सब कुछ बांटने और किसानों के कर्जा माफी की बातें कर रहे हैं ये तरीका ठीक लगता है आपको, राहुल ने एक मिनिट उनकी ओर देखा और कहा आपकी घडी देंगे क्या, सवाल पूछने वाले पत्रकार ने हैरान होकर घडी उतारी और राहुल की तरफ बढा दी, राहुल ने घडी उलटी पलटी और वापस करते हुये अच्छी घडी है रख लीजिये। टेबल पर बैठे लोग भी हैरान थे कि जबाव देने की जगह राहुल ये घडी की बात बीच में क्यों ले आये। सबको हैरान देख राहुल ने कहा ये यही हाल है आपका पैसा है किसानों का पैसा है आपको ही वापस कर रहे हैं।


कुछ और हल्के फुल्के सवाल जबाव होते रहे राहुल जो थोडी देर टेबल पर बैठकर छोटे सवालों के लंबे लंबे जबाव दे रहे थे जब उनको लगा कि बाकी के लोग अपनी टेबिल पर आने की बारी के इंतजार में बोर हो रहे हैं तो वो अचानक माइक लेकर खडे हो गये और फिर सबकी तरफ देखकर सवालों के जबाब देने लगे। एमपी की राजनीति पर हुये प्रश्नों पर जब वो उलझ जाते तो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पास बुलाकर अपना माइक थमाकर जबाव देने को कहते और उनकी बातों को ध्यान से सुनते। तकरीबन नब्बे पत्रकार और अकेले राहुल मामला दिलचस्प होता जा रहा था मगर राहुल के बेबाक बेफिक्री भरे अंदाज और हाजिरजबावी से हाल के लोग प्रभावित हो रहे थे। कुछ राहुल की फोटो खींच रहे थे तो कुछ वीडियो बना रहे थे। हांलाकि राहुल के सिक्योरिटी और स्टाफ के लोग मोबाइल से वीडियो बनाने को मना कर रहे थे मगर यदि किसी की बात मान गये तो फिर भला कैसे पत्रकार। तमाम मनाही के बावजूद छिपकर फोटो ओर रिकार्डिंग जारी थी।


इसी बीच में राहुल ने उस सवाल का जबाव दे दिया जो आज सुबह अखबारों की सुर्खियां बना हुआ था। राहुल ने शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर में होने का बयान झाबुआ की सभा में दिया था जिसके बाद से शिवराज उबले हुये थे मानहानि का मुकदमा करने उनके बेटे अदालत जाने वाले थे। ऐसे में राहुल ने कह दिया कि इतने सारे घोटाले बीजेपी राज्यों में होते हैं कि मैं कन्फयूज हो गया। छत्तीसगढ में कही जाने वाली बात मध्यप्रदेष में कह दी। बस फिर क्या था खबर तो मिल गयी थी। हम टीवी के पत्रकार जो एक ही टेबिल पर बिठाये गये थे असमंजस में थे कि इस खबर को कैसे ब्रेक करें करें या ना करें ये बातचीत औपचारिक है या अनौपचारिक। मगर खबर तो बडी थी मैंने एक लाइन टाइप कर दफतर के वाटसअप ग्रुप पर जैसे ही डाली अगले ही क्षण धडाधड फोन आने लगे। फोन पर खबर बताने की फरमाइष षुरू हो गयी उधर हम समझा रहे थे कि ये बेहद सुरक्षा वाला हाल है बाहर जाने नहीं देगे ओर बाहर गये तो अंदर आना मुष्किल होगा मगर फोनो की फरमाइश को टालना मुष्किल था ऐसे में फोन को कान से लगाकर सुरक्षाकर्मी से इमरजेंसी का बहाना कर दरवाजा खोल बाहर हुये और फोन पर इस बडी खबर को सबसे पहले ब्रेक किया। लौट कर आये तो देखा हमारे सारे साथियों के चेहरों पर तनाव था क्योंकि अब उनके चैनल से भी खबर को लेकर पूछ परख षुरू हो गयी थी।


और ऐसे में ही हो गया वो सवाल जो हमें लंबे समय तक याद रहेगा। इंदौर के एक पत्रकार ने कहा कि राहुल जी आपकी बातें सुन अच्छा लग रहा है आप बहुत समझदारी वाली बातें कह रहे हों मगर फिर भी आपको पप्पू कहा जाता है कैसा लगता है ये संबोधन। उफ राहुल के आसपास खडे एमपी कांग्रेस के नेता भी अवाक रह गये इस सवाल को सुनकर। माइक रखे राहुल उन पत्रकार के करीब गये थोडा संभले मुस्कुराये ओर कहा कि भेया मैं तो शिवभक्त हूं और क्या क्या नाम हैं शिवजी के जरा बताइये। जबाव आया भोलेनाथ। राहुल ने कहा भोलेनाथ क्यों इसलिये कि वो भले हैं भोले हैं। तो मैं भी भला हूं मुझे इससे फर्क नहीं पडता कि कोई मेरे बारे में क्या कह रहा है मैं तो ये समझने की कोशिश करता हूं कि कोई मुझसे इतनी नफरत क्यों कर रहा है। नफरत नहीं प्रेम की राजनीति मुझे करनी है और मैं किये जाउंगा जिसको जो बोलना हो बोले। बस फिर क्या था इस जबाव के बाद राहुल के मीडिया मैनेजरों और नेताओं की जान मे जान आयीं मगर हम सब भी ये राहुल से ये जबाव सुन मुरीद हो गये राहुल ओर पत्रकार महोदय दोनों के। कठिन सवाल पूछना पत्रकार का हक है और उसके बेहतर जबाव देना नेता के। इस बीच में उनको अपनी किताब आफ द स्क्रीन भेंट कर चुका था किताब का षीर्पक पढ राहुल ने कहा आप टीवी पत्रकार बहुत मेहनत करते हो मैं जानता हुं आप मुझसे मिलेंगे तो कुछ और बातें बताउंगा टीवी रिपोर्टिंग की मुश्किलों की। और ये कहकर राहुल ने अपना कठोर कसरती हाथ मेरे कंधे पर रख दिया।

Next Story