- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेक्स रैकेट का हुआ...
सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक परिस्थितियों में पकड़े गए
ग्वालियर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने पत्रकारों को बताया कि प्रीतम माहौर के दो मंजिला मकान में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायतें मिल रही थी। तीन दिन तक प्रीतम और गीता के घर की निगरानी की गई।
बुधवार शाम को मुखबिर को 100-100 रुपए के नोट देकर भेजा था। जब सौदा तय हो गया, तब दबिश देकर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक परिस्थितियों में पकड़े गए। उस समय सात पुरुष हॉल में बैठे थे। पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया है।
प्रीतम और गीता माहौर ने दो मंजिला मकान में व्यवस्था कुछ ऐसी कर रखी थी कि सेक्स रैकेट की भनक भी किसी को नहीं लगी। दूसरी मंजिल पर वेटिंग हॉल था, जहां ग्राहक बैठते थे। यहां उन्हें शराब, सिगरेट और गर्भनिरोधक साधन दिए जाते थे। लड़कियों को बिहार से बुलवाया जाता था। प्रीतम ग्राहक तलाशता था और पत्नी लड़कियों को तैयार करती थी। देह व्यापार में ग्राहक से 400 से 600 रुपये लिए जाते थे।