भोपाल

मध्यप्रदेश पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, 20 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट

Shiv Kumar Mishra
19 March 2020 12:50 PM GMT
मध्यप्रदेश पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, 20 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट
x

मध्यप्रदेश को लेकर सुप्रीमकोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुना दिया है. जिसके मुताबिक़ अब कमलनाथ सरकार को कल अपना बहुमत साबित करना होगा. सुप्रीमकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था जिसे अभी सुना दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुमत परीक्षण होगा. विधानसभा का सत्र कल बुलाया जाएगा, पूरे विधानसभा की करवाई का वीडियो रिकॉर्डिंग होगा. कल ही फ्लोर टेस्ट होगा. इसके लिए शाम 5 बजे तक तक की समय सीमा होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 16 विधायक अगर बहुमत प्रस्ताव में हिस्सा लेना चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के डीजीपी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हाथ उठाकर मतदान करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कमलनाथ सरकार का गिरना तय है. सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट को कह दिया.इसमें कांग्रेस के बागी विधायकों का आना उनकी मर्जी पर होना सबसे बड़ा राइडर है.समझिए कमलनाथ का खेल खत्म.शिवराज सिंह ने तो कह दिया सत्यमेव जयते. उनको पता है सब.

वहीं बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, कल 20 तारीख को सभी धुंध छट जाएगी.

Next Story