- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- चलती बस से निकला टायर,...
x
चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुईया के पास आज सुबह लगभग 9:30 बजे रीवा से सतना जा रही चलती बस का पीछे का दोनों टायर छोड़ बस आगे बढ़ गई. बस में 20 यात्री सवार थे , बड़ी घटना होते होते टल गई mp17P0416 परिहार ट्रेवल्स की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड से ज्यादातर बस कंडम बस यात्रियों को लेकर जिले भर में चलती है.
Next Story