- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्लेन में बैठ कर...
प्लेन में बैठ कर सिंधिया ने जीतू पटवारी का बेंगलुरु का वीडियो देखा
मध्यप्रदेश के बागी विधायक बेंगलोर के जिस रिज़ॉर्ट में थे, कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी व लाखन यादव पहुँचे. जहाँ विधायकों को भाजपा ने बंधक बना कर रखा गया है. उनके साथ विधायक मनोज चौधरी के पिता नारायण चौधरी भी साथ थे. पुलिस ने मंत्रियो के साथ अभद्र व्यवहार किया और गिरफ़्तार कर ले गयी.
वहीं ये वीडियो बीजेपी के दो बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान देखा. जिसमें मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह की मारपीट की गई.
सूत्रों के हवाले से अब एक खबर सामने आ रही है कि अब पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी भी कांग्रेस से बगावत कर सकते है. पार्टी में ब्राह्मण नेताओं की अनदेखी से नाराज है खबर के अनुसार सुरेश पचौरी ने राज्यसभा भेजने की मांग की थी. पांच समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ सकते है. यह खबर अभी सूत्रों पर आधारित है हालांकि अब कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवार भी घोषित कर दिए है जबकि सभी विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जयपुर भेज दिए है.