छतरपुर

मध्यप्रदेश में थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार के सिर पर पेशाब करने का आरोप !

Shiv Kumar Mishra
20 Aug 2023 3:52 AM GMT
मध्यप्रदेश में थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार के सिर पर पेशाब करने का आरोप !
x
Police station in-charge accused of urinating on the head of a journalist in Madhya Pradesh

छतरपुर निवासी पत्रकार मिंटू दुबे की बहन सुनीता तिवारी और साथी पत्रकारों ने इल्ज़ाम लगाया है कि ख़बर दिखाने से नाराज़ सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने दुबे पर ना सिर्फ़ फर्जी FIR दर्ज़ कर जेल भेजा बल्कि लॉकअप में मारपीट कर "सिर पर पेशाब किया और जान से मारने की धमकी भी दी।"

एसपी को दिए लिखित शिकायत में पत्रकार की बहन ने इल्ज़ाम लगाया है कि थाना प्रभारी साहू ने 10 दिन पुराने लूट की FIR [IPC की धारा 394 और 587] में उसका नाम जोड़ कर जेल भेज दिया।

मामला तब सामने आया जब बहन भाई से जेल में मिलने गई और उसमे आप बीती सुनाई।

साधना न्यूज में काम करने वाले दुबे की बहन सुनीता ने कल दर्जनों पत्रकारों के साथ छतरपुर एसपी अमित सांघी से मुलाकात की और कठोर कार्यवाही की मांग की।

एसपी सांघी ने 48 घंटे में जांच करने के आदेश दिए है।

पिछले माह सीधी ज़िले में एक सत्ताधारी नेता द्वारा एक आदिवासी के सिर पर पेशाब करने की घटना ने प्रदेश में राजनैतिक भूचाल ला दिया था और उसे दबाने के लिए सीएम को पीड़ित आदिवासी के पैर धोने पड़े थे।



Next Story