ग्वालियर

सीएम शिवराज ने महाराज से मिलकर की सूची फाइनल, पच्चीस नामों पर लगी मुहर, सिंधिया कोटे से नौ नाम फाइनल

Shiv Kumar Mishra
29 Jun 2020 11:56 AM GMT
सीएम शिवराज ने महाराज से मिलकर की सूची फाइनल, पच्चीस नामों पर लगी मुहर, सिंधिया कोटे से नौ नाम फाइनल
x

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नये राज्यपाल की नियुक्ति होने के बाद कयास लगने शुरू हो गए थे। चूँकि विधानसभा उपचुनाव भी होने है तो मंत्रीमंडल का विस्तार बेहद ख़ास है जिसको लेकर सीएम शिवराज खासे परेशान नजर आ रहे थे।

अब शिवराज सरकार के बहु प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की अंतिम सूची फाइनल हो गई है। भरोसेमंद सूत्रों की बात करें तो मंगलवार को संभावित विस्तार में कुल 25 मंत्रियों जो शपथ दिलाई जाएगी। इसमें सिंधिया खेमे से नौ और भाजपा के 16 मंत्री शामिल किये जायेंगे।

दिल्ली दौर पर रहकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सूची को अंतिम रूप दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में रहकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। माना जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तैयार की गई सूची पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीएम शिवराज ने चर्चा की जिसके बाद तय हुआ कि विस्तार में सिंधिया कैंप से नौ मंत्रियों को जगह मिलेगी।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास जो अंतिम सूची है उसमें भारतीय जनता पार्टी से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल, यशपाल सिंह सिसौदिया, चेतन कश्यप, मोहन यादव, अरविंद भदौरिया,विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, रमेश मेंदोला और ऊषा ठाकुर के नाम हैं जबकि इसी सूची में सिंधिया खेमे से इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, एन्दल सिंह कंसाना,बिसाहूलाल सिंह, राज्यवर्धन सिंह दत्ती गाँव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव के नाम शामिल हैं। कल मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान। सांसद सिंधिया ने सीएम शिवराज को कोरोना के कार्यों के लिए अपनी तरफ से 30 लाख रुपये की राशि का चैक भेंट किया।

Next Story