- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- मध्य प्रदेश में...
ग्वालियर
मध्य प्रदेश में जबरदस्त सियासी हलचल, सिंधिया का पुतला फूंका, 'कांग्रेस के गद्दारों को, गोली मारो..' लगे नारे
Shiv Kumar Mishra
11 March 2020 4:58 PM IST
x
साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
मध्य प्रदेश में जबरदस्त सियासी हलचल है. 22 विधायकों के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार मुश्किल में है. कांग्रेस बचे-कुचे विधायकों को बचाने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर भेज दिया है.
उधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. इस पूरे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 'बागी' विधायकों पर भड़के. उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
Next Story