- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- ग्वालियर में 11वी के...
ग्वालियर में 11वी के छात्र ने पिता की लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर की ख़ुदकुशी
ग्वालियर। ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था, उसने गोली खुद को क्यों मारी यह कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। गोला का मंदिर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
गोला का मंदिर थाने के सब इंस्पेक्टर ब्रजमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले धर्मवीर सिंह गुर्जर का 17 वर्षीय बेटा राज गुर्जर कक्षा 11वी में पड़ता है। वह सुबह उठा और नाश्ता किया। इसके बाद कमरे में चला गया। घर में किसी को भी पता नहीं लगा उसने कब अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाली और खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनते ही स्वजन कमरे में दौड़े यहां राज लहूलुहान पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोला का मंदिर थाने से फोर्स फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर अखिलेश भार्गव के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आत्महत्या की वजह जानने के लिए मृतक छात्र का मोबाइल जप्त कर लिया है।