- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- 2 दिन से लापता...
2 दिन से लापता सहेलियों की नदी में तैरती मिली लाश, दोनों के हाथ बंधे थे, हत्या या आत्महत्या बना रहस्य!
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पार्वती नदी में दो सहेलियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों 2 दिन पहले घर से लापता हुई थी। सोमवार को उनके शव नदी में तैरता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। सहेलियों ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव फेंक दिया होगा यब अभी रहस्य है।
मामला भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र का है। भावना रावत और शिवानी प्रजापति 12 नवंबर की सुबह 5 बजे घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कहीं नहीं मिली। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
सोमवार पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़कियों के शव वार्ड क्रमांक 15 शासकीय स्कूल के सामने पार्वती नदी में पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के एक-एक हाथ आपस में बंधे मिले।
वहीं एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे और थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। हत्या है या आत्महत्या, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है।