ग्वालियर

दिल्ली में हार पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

Shiv Kumar Mishra
13 Feb 2020 5:28 PM IST
दिल्ली में हार पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
x
मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बात कही है.

मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बात कही है. दिल्ली के चुनाव परिणाम पर कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पार्टी के लिए यह बहुत ही निराशाजनक है. देश बदल चुका है इसलिए हमें लोगों से जुड़ने के लिए सोच बदलनी होगी. अब पुरानी परिपाटी पर चलकर हम चुनाव नहीं जीत पायेंगे.

उधर आप के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने पी.सी. चाको के शीला दीक्षित पर की गई टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस दिल्ली में खत्म हो चुकी है. कांग्रेस को दिल्ली के लोगों ने 2015 में वेंटिलेटर पर भेज दिया था और इस चुनाव में वो कोमा में चली गई है। दिल्ली के अंदर एक दूसरे पर दोषारोपण करना कांग्रेस की परंपरा बन गई है.

बता दें कि जिस तरह इस बार दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस का वोट कम हुआ है वो वास्तव में निराशा की बात की है.

Next Story