ग्वालियर

संजीव यादव, अरविंद सिंह, पुष्पेन्द्र भाई ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

Shiv Kumar Mishra
1 Dec 2020 7:22 PM IST
संजीव यादव, अरविंद सिंह, पुष्पेन्द्र भाई  ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
x

ग्वालियर। आज समाज सेवी एआरएम संजीव यादव, गाधीवादी सर्वोदयी कार्यकर्ता अरविंद सिंह कुशवाहा और बुंदेलखण्ड में अपना तालाब अभियान के प्रणेता श्री पुष्पेन्द्र भाई को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय गोपाल किरण समाजसेवी संस्था प्रतिवर्ष देश की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण योगदान हेतु ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करती है। संस्था द्वारा आज पटेल नगर स्थित होटल सिल्वर आक के सभागार में आयोजित ग्लोबल कान्कलेव के भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ एआरएम एवं अंगदान कर इस अभियान को समाज में प्रचारित-प्रसारित करने को जीवन का लक्ष्य मानने वाले संजीव यादव को समाज सेवा, छात्रों में पुस्तकों के प्रति अभिरुचि और खेलों के प्रोत्साहन हेतु, गांधीवादी सर्वोदयी कार्यकर्ता अरविंद सिंह कुशवाहा को बिनोबा के सर्वोदयी व समाज के वंचित - पिछड़े व कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में भूदान सम्बन्धित विचारों के प्रचार - प्रसार हेतु व श्री पुष्पेन्द्र भाई को बुंदेलखण्ड में हजारों तालाबों के निर्माण में महती भूमिका के निर्वहन जिसके चलते हजारों-लाखों हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सकी, किसान के जीवन में खुशहाली आयी, के हेतु ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से आई जी ग्वालियर अशोक गोयल,एडीएम किशोर कल्याण व डिप्टी कमाण्डेंट श्रीमती संगीता शाक्य द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा कला, संस्कृति, शिक्षा, कृषि,अभिनय, शिल्प, काव्य, जल-नदी संरक्षण, फिल्म निर्देशन, समाजोत्थान, वन्य जीवन, पर्यावरण, ग्रामीण विकास, पत्रकारिता, मानव अधिकार, प्रशासन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु तीस प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर श्री अशोक गौतम, आई ए एस, डी एम ग्वालियर, डा. बी पी अशोक, आई पी एस, एस पी ग्वालियर, श्रीमती संगीता शाक्य, डिप्टी कमाण्डेंट, साहित्यकार श्री महेन्द्र नारायण पंकज (बिहार), डा. राजेश गौर (मध्य प्रदेश), डा. राजकुमारी बंसल, हाथरस बलात्कार पीड़िता के लिए संघर्षरत सुश्री राजकुमारी, मानव अधिकारवादी के स्टालिन (गोवा), श्रीमती आरती चिखालिया, डा. दीप्ति गोयल, डा. सीमा सिंह, सुश्री ज्योति दोहरे, प्रख्यात निर्देशक श्री अनिल दुबे, वन्य अधिकारी कैलाश मीणा, डा. प्रवीन कुमार व प्रदीप शुक्ला सहित विधायक, स्थानीय पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवियों, शिक्षाविदों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।


अंत में संस्थान के प्रमुख प्रकाशजी निमराजे ने सभी अतिथियों ,सम्मानित विभूतियों - प्रतिभाओं और उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्तताओं और कोरोना संक्रमण की बाध्यताओं के चलते हमारे कुछ अतिथि और विशिष्ट विभूतियां समारोह में सहभागिता करने में असमर्थ रही हैं लेकिन उन्होंने कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं, हम उनका भी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। सबसे बड़ी बात कि इस आयोजन हेतु वरिष्ठ पत्रकार,चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र रावत ने जो सहयोग और आशीर्वाद दिया है, उस हेतु हम उनके सदैव कृतज्ञ रहेंगे। बीमारी के कारण वह आयोजन में इच्छा के बावजूद सहभागिता करने में असमर्थ रहे, इसका हमें दुख है लेकिन हमें विश्वास है कि उनका आशीर्वाद सदैव हमें मिलता रहेगा।

Next Story