- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- ग्वालियर - इटावा के...
ग्वालियर
ग्वालियर - इटावा के बीच चलने वाली पहली मेमू ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए समय सारिणी
Shiv Kumar Mishra
8 May 2023 7:48 PM IST
x
ग्वालियर - इटावा के बीच चलने वाली पहली मेमू ट्रेन को आज ग्वालियर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया...
8 डिब्बे की इस ट्रेन में 464 यात्री सफर कर सकेंगे, ग्वालियर से भिंड का किराया ₹45 एवं इटावा तक ₹60 रहेगा।
ट्रेन का संचालन समय:-
ग्वालियर → इटावा
प्रतिदिन शाम को 05:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 08:00 बजे भिंड एव 09:30 बजे इटावा पहुँचेगी।
इटावा → ग्वालियर
प्रतिदिन सुबह को 07:10 बजे इटावा से रवाना होकर सुबह 08:05 बजे भिंड एव 11:30 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।
बता दें की आज उद्घाटन के दिन यह ट्रेन ग्वालियर से सुबह 11:30 पे चली थी जो शाम 5:30 बजे इटावा पहुंची।
Tagsग्वालियर न्यूज
Next Story