इंदौर

Lockdown: सीमेंट के मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे 18 मजदूर, पुलिस ने पकड़े

Arun Mishra
2 May 2020 8:41 PM IST
Lockdown: सीमेंट के मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे 18 मजदूर, पुलिस ने पकड़े
x
सीमेंट के मिक्सर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

कोरोनावायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई क्षेत्रों के मजदूरों को साधन सुलभ नहीं हो पा रहा है. इसके लिए मजदूर तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कुछ मजदूरों ने तो सीमेंट-गिट्टी को मिलाने वाले मिक्सर को ही अपने परिवहन का साधन बना डाला, मगर इंदौर में वे पकड़े गए. सभी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं सीमेंट के मिक्सर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.



मिक्सर में मौजूद थे 18 लोग

इंदौर के क्षिप्रा इलाके के अनुविभागीय अधिकारी (ट्रैफिक) उमाकांत चौधरी ने शनिवार को कहा, "सांवेर रोड पर चैक पोस्ट (Check Post) बनाया गया है. जहां पुलिस बल तैनात है और आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है. इसी दौरान महाराष्ट्र की ओर से आ रहे एक मिक्सर में कुछ हलचल नजर आई. जब उसे देखा गया तो मिक्सर के अंदर 18 लोग थे."

महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे मजदूर

उन्होंने बताया कि जब पूछताछ की गई तो मजदूरों ने बताया कि वे इसमें सवार होकर महाराष्ट्र से लखनऊ (Lucknow) जा रहे हैं. इन मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centra) भेज दिया गया है, वहीं मिक्सर को जब्त कर सांवेर थाने में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि राज्य सरकारों की तरफ से मजदूरों के लिए बसें भेजी जा रही हैं. वहीं, केंद्र सरकार (Central Government) ने श्रमिक रेलगाड़ियां (Special Shramik Train) भी चलाई हैं. इसके बाद भी मजदूर साधन न मिलने पर अपने घरों तक पहुंचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं.

Next Story