- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- कलेक्टर नही पुहंचे,...
कलेक्टर नही पुहंचे, बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन अल्लाह को प्यारे हो गए, वीडियो वायरल हुआ शिवराज सरकार को फिर भी शर्म नही आई .......
गिरीश मालवीय
तीन दिन पहले उज्जैन में बीजेपी पार्षद की मौत कोरोना से हो गयी .मृत्यु के कुछ पहले उन्होंने व्हाट्सएप पर जो वीडियो संदेश दिया वो अकेला वीडियो इस कोरोना काल मे मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की प्रशासनिक क्षमता की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है .
बीमार बीजेपी पार्षद उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती थे वो वीडियो में कहते हैं कि अस्पताल में 'न तो साबुन है, न मास्क है, न पानी है, न सैनेटाइजर है और न ही बाथरूम में लाइट, न सफाई, ऐसे कैसे चलेगा। कलेक्टर सफाई और इंतजामों पर ध्यान दें। कलेक्टर कम से कम एक बार यहां विजिट कर लें।
कलेक्टर नही पुहंचे, बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन अल्लाह को प्यारे हो गए, वीडियो वायरल हुआ शिवराज सरकार को फिर भी शर्म नही आई . इसके बाद भी उज्जैन के एकमात्र कोविड हॉस्पिटल गार्डी में अव्यवस्था ओ का सिलसिला थमा नही, इसी सोमवार को आरडी गार्डी हॉस्पिटल में सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के बाद मरीजों का दम घुटने लगा। एक महिला ने वीडियो जारी कर गुजारिश की कि उन्हें घर पहुंचा दिया जाए। कुछ और लोगो ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं से सरकार को अवगत कराया। गैस की शिकायत करने पर कहा गया कि पुलिस को बताओ। इससे स्थानीय स्तर पर उज्जैन में काफी नाराजगी फैली। बाद में शिवराज सरकार को थोड़ी शर्म आयी, उन्होंने कलेक्टर को बदल दिया CHMO को भी बदला गया
जिस आरडी गार्डी हॉस्पिटल की बात यहाँ हो रही है उसके संचालक मंडल में डॉ वीके महाडिक है कहते हैं कि डॉ वीके महाडिक 10 अप्रैल को चोरी चुपके अपने बड़े भाई को जो कोरोना पॉजिटिव हुए थे उन्हें उज्जैन में आए थे और इनका इलाज शुरू कर दिया था जिससे इस चैरिटेबल हॉस्पिटल की नर्स सहित 16 लोग कोरोना की चपेट में आ गए जो आज अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।....
आज उज्जैन में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश के औसत से दोगुना हो गया है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 198 तक पहुंच गया है वहीं मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट आकर मरने वालों की दर भी देश में सबसे ज्यादा है। उज्जैन में कोरोना से मृत्यु दर पूरे देश में सर्वाधिक 21 फीसदी हो गयी है, यह हाल हो गया है बाबा महाकाल की नगरी का बाकी सब चंगा है...