इंदौर

भारत में #Cornoa से डॉक्टर की पहली मौत, मौत से पहले का देखें वीडियो

Shiv Kumar Mishra
9 April 2020 5:24 PM IST
भारत में #Cornoa से डॉक्टर की पहली मौत, मौत से पहले का देखें वीडियो
x

भारत में कोरोना नामक महामारी से डॉ की पहली मौत होने की जानकारी मिली है. यह मौत मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुई है. जहाँ डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की COVIDー19 से मृत्यु हो गई.

मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की COVIDー19 से मृत्यु हो गई. वो इंदौर में एक OPD चलाते थे. भारत में #Cornoa से डॉक्टर की पहली मौत की खबर सामने आई है. डॉक्टर पंजवानी की उम्र 62 थी. उनको खांसी-जुकाम हुआ. जो हो जाता रहा. कुछ दिन तो कोरोना टेस्ट कराया जो नेगेटिव आया. तब उन्होंने वीडियो बनाया कहा वो बिल्कुल ठीक हैं.



लेकिन फिर हालत बिगड़ी और बगड़ती गई और वो नहीं रहे. यही है COVID19 का धोखा होता है पर पकड़ में नहीं आता और इसी से फैलता है.

डॉक्टर और HCWs #COVID19 से लड़ाई में योद्धा हैं. उनकी सुरक्षा ज़रूरी है. उन्हें ज़रूरी है की BIS-मानक PPE सब डॉक्टरों को मिले.


Next Story