- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- 45 मिनट तक चला...
45 मिनट तक चला प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, खंभे से उतारने में छूटे पुलिस के पसीने
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां नाबालिग लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका होर्डिंग के खंभे पर चढ़ गई. शादी न होने पर कूदकर जान देने की धमकी देने लगी. लड़की को खंभे पर चढ़ा देख, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लड़की को नीचे उतारा. जिसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई और घरवालों के साथ वापस भेज दिया गया.
लड़की को खंभे पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लड़की को नीचे उतारा. जिसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई और घरवालों के साथ वापस भेज दिया गया.
इंदौर के परदेशीपुरा के ब्रिज के पास का ये मामला है. यहां पर लगे एक विज्ञापन के होर्डिंग पर लड़की चढ़ गई. लड़की का कहना था कि यदि प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कूदकर जान दे देगी. उसकी मां दूसरी जगह शादी कराना चाहती है. राहगीरों ने जब ये नजारा देखा, तो हैरान रह गये. सूचना पर परदेशीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार मौके पर पहुंच गये.
करीब 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लड़की को होर्डिंग के खंभे से नीचे उतारा जा सका. जिसके बाद पुलिस लड़की को लेकर थाने में पहुंच गई. यहां पर लड़की के घरवालों को भी बुला लिया गया. इस दौरान लड़की की काउंसलिंग की गई.
परदेशीपुरा थानाध्यक्ष अशोक पाटीदार ने बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष है. वह नाबालिग लड़के से प्रेम करती है और उससे शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि घरवाले उसकी शादी कहीं और कराना चाहते हैं. लड़की को समझाकर उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है.