- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- प्रेमी ने कहा तू मेरी...
प्रेमी ने कहा तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होगी ओर चाकू लेकर पिल पड़ा
उज्जैन। पंवासा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर अशोक नगर से जा रही थी उसी दौरान चार बदमाशों ने उन्हें रोका। एक युवक ने कहा मैंने तुझे प्रपोज किया था लेकिन तूने इंकार कर दिया। तू मेरी नहीं हुई तो किसी ओर की भी नहीं होगी। इसके बाद चारों बदमाशों ने युवती और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। माधव नगर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सोनिया पिता दिनेश थापा 18 वर्ष निवासी सी ब्लॉक पंवासा अपने दोस्त विशाल के साथ बाइक पर बैठकर रात 11.30 बजे अशोक नगर के रास्ते अपने घर जा रही थी। अशोक नगर स्थित नगर निगम काम्पलेक्स के सामने उन्हें चम्मू निवासी बापू नगर, मोहित रघुवंशी निवासी नागझिरी, गोविंद निवासी पंवासा, पवन गौसर निवासी वाल्मिकी नगर ने रोका। रोहित ने कहा कि मैंने तुझे प्रपोज किया था तो तूने इंकार क्यों कर दिया, तू मेरी नहीं हुई तो किसी ओर की भी नहीं होने दूंगा। इसके बाद रोहित ने चाकू निकालकर सोनिया पर हमला किया। उसे बचाने बीच में आये विशाल को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल करदिया जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।