- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- इंदौर में चूड़ी बेचने...
इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई कहीं यह साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश तो नहीं ?
भोपाल।क्या मध्यप्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है? प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई से यह सवाल खड़ा हुआ है।इस घटना पर सरकार की ओर से जिस तरह की प्रतिक्रिया आयी है वह भी सवाल खड़े कर रही है।
फिलहाल इंदौर पुलिस ने युवक को पीटने वालों के खिलाफ आईपीसी की 14 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।साथ ही चूड़ी वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।उस पर पॉस्को एक्ट भी लगाया गया है।यह मुकदमा सोमबार को स्थानीय नेताओं के दबाव में दर्ज किया गया है।
इंदौर में इतवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं।पीटने वाले लोग आसपास मौजूद लोगों को भी उसे पीटने के लिए उकसा रहे हैं।आरोप यह भी है कि युवक पर हमला करने वालों ने उसके पास रखे दस हजार रुपये,मोबाइल और चूड़ियां भी लूट लीं।घटना बाण गंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके की बताई गई है।
भीड़ के हमले का शिकार हुए युवक का नाम तस्लीम बताया गया है।वह उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है।वह इंदौर में चूड़ी बेचने का काम कर रहा था।
बाद में रात को कुछ स्थानीय लोग उसे लेकर थाने गए।उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने को कहा।पहले पुलिस ने शिकायत न होने की बात कही।लेकिन बाद में देर रात वीडियो के आधार पर 14 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जो युवक को लेकर थाने पहुंचे थे।उन पर थाने का घेराव करने का आरोप लगाया गया है।
इधर भोपाल में सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर कहा कि वह व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ी बेच रहा था।उसके पास दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अपना काम कर रही है।
उधर जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग उसे पीटते हुये कह रहे हैं कि हिंदू इलाके में अब कहीं दिख मत जाना।भगवा कमीज पहने एक आदमी मौके पर मौजूद लोगों से कह रहा है कि कम से कम एक एक हाथ तो मारो सब लोग।एक आदमी उसके चूड़ी वाले बैग को खोलते हुए कह रहा है कि ले जाओ इसकी सब चूड़ियां।
तस्लीम को पीट रहा एक व्यक्ति कहता है कि तुम हिन्दू लड़कियों को छेड़ते हो।
बाद में रात में कुछ लोग उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। इंदौर पूर्व के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के मुताविक जो वीडियो सोशल मीडिया में आया है उस पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।कुल 14 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।वीडियो के आधार पर तीन लोगों-राकेश पवार, राजकुमार भटनागर और विवेक व्यास की पहचान कर ली गयी है।राकेश पवार और राजकुमार भटनागर को गिरफ्तार कर लिया गया है।विवेक की तलाश की जा रही है।वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।बागरी का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है।किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा।
बागरी ने यह भी बताया है कि रात को थाने पर भीड़ इकट्ठी करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है-तस्लीम जब बाण गंगा थाने के गोविंद नगर इलाके में चूड़ी बेच रहा था तब पांच -छह लोग आए।उससे नाम पूछा।नाम बताते ही वे उसे पीटने लगे।उंन्होने उसके पास रखे दस हजार रुपये,मोबाइल और चूड़ियां छीन लीं।वे उसका आधार कार्ड व अन्य कागजात भी छीन ले गए।उसका कुल 25 हजार का सामान लूटा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक तस्लीम को मजहब के आधार पर गालियां देते हुए पीटा गया।
इस रिपोर्ट के बाद सोमबार को इंदौर पुलिस ने तस्लीम के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है।पुलिश ने एक नाबालिग की शिकायत पर पॉस्को के तहत भी मामला दर्ज किया है।यह मामला स्थानीय नेताओं के दबाव में दर्ज किया गया है।
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निंदा की है।कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने पुलिस की पूरी कार्रवाई पर ही सवाल उठाया है।उनका कहना है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में भी इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया है।माना यह जा रहा है कि राज्य में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की सुनियोजित सजिश की जा रही है।