- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- दंपति ने आपस की मज़ाक...
इंदौर
दंपति ने आपस की मज़ाक के वाद ऐसा विवाद किया कि दोनों ने जहर खा लिया
Shiv Kumar Mishra
30 Dec 2020 6:08 PM IST
x
रतलाम -: जिले के नामली थानांतर्गत के अमलेटा गांव के दंपति का आपस मे मज़ाक को लेकर विवाद होगया, विवाद इतना बड़ा की दोनो ने जहार खा लिया , दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां दोनो का इलाज जारी है,
पति रमेश ड्राइवर का काम करता है और पत्नी निर्मला से सुबह मज़ाक कर रहा था लेकिन मज़ाक पत्नी को नागंवार गुजर और इस बात पर विवाद में दोनो ने जहर खा लिया, फिलहाल दोनो का इलाज जारी है ,पुलिस बंयान लेने के बाद आगे किंकरवाई की बात कह रही है,
Next Story