मध्यप्रदेश

तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए

Desk Editor
10 Aug 2022 2:27 PM IST
तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए
x

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए हैं. डैम से करीब 1 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में तवा डैम का वाटर लेवल 1159 फीट पर हैं.

तवा डैम से पानी छोड़ जाने के बाद नर्मदा नदी में भी जल स्तर बढ़ने लगा है. जिसको लेकर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. जिले सहित संभाग में एक फिर मानसून सक्रिय हो गया है

जिसके चलते जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है. मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से इटारसी में भी कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से शहर के कई प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

Next Story