- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश : आनंदीबेन...
मध्यप्रदेश : आनंदीबेन पटेल आज लेंगी शपथ, कल मंत्रिमंडल लेगा शपथ
भोपालः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की भी शपथ लेंगी. आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार आनंदीबेन पटेल बुधवार को भोपाल आएंगी और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल उन्हें राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे.
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मंथन से अमृत निकलता है. आज शाम राज्यपाल शपथ लेंगे और कल मंत्रिमंडल शपथ लेगा. मंत्रिमंडल पर लंबे मंथन के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "समुद्र मंथन से अमृत निकलता है, विष को शिव पी जाते हैं."
Governor will take oath today and the cabinet will take oath tomorrow: Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh Chief Minister on state cabinet expansion #Bhopal pic.twitter.com/JwkxFpChwW
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मालूम हो कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और टंडन की अनुपस्थिति के दौरान आनंदीबेन को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.
आनंदीबेन पहले भी मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं. वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनने से पहले 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार होना बाकी है.
इसी बीच, जब मुख्यमंत्री चौहान से सवाल किया गया कि बुधवार को मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदबेन पटेल भोपाल आ रहीं हैं, क्या आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, तो इस पर उन्होंने यहां मीडिया को कहा, 'बुधवार को नहीं होगा.' हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि नहीं बताई.