- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP : कूनो नेशनल पार्क...
मध्यप्रदेश
MP : कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता 'तेजस' की मौत, गर्दन पर मिले थे चोट के निशान!
Arun Mishra
11 July 2023 7:57 PM IST
x
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए एक और चीता, तेजस की मंगलवार को मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक ओर दुःखद खबर सामने आ रही है. अब एक ओर नर चीते की मौत हो गयी है. चीता तेज़श घायल अवस्था मे मिला था। मॉनिटरिंग टीम ने इलाज के लिए उपचार किया था, लेकिन बचाया ना जा सका।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए और मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए एक और चीता, तेजस की मंगलवार को मौत हो गई। तेजस से पहले पार्क में तीन चीतों और तीन शावकों की जान जा चुकी है।
Next Story