- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP में बड़ा हादसा :...
मध्यप्रदेश
MP में बड़ा हादसा : मुरैना के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में पूरी इमारत हुई धरासाई, 4 लोगों की मौत , 7 घायल
Arun Mishra
20 Oct 2022 1:52 PM IST
x
यहां पटाखे के गोदाम में विस्फोट होने से पूरी इमारत धरासाई हो गई।
मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है। मुरैना में पटाखे के गौदाम में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना बड़ा था कि पूरी इमारत जमींदोज हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत व 7 लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है। घटना शहर के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की है। यहां पटाखे के गोदाम में विस्फोट होने से पूरी इमारत धरासाई हो गई।
बताया जा रहा है कि इमारत में जिस समय ब्लास्ट हआ, उस समय निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक हुए विस्फोट से पूरा मकान चपेट में आ गया। इसके बाद पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। इमारत में किराएदार भी रह रहे थे। ऐसे हताहतों की संख्या आने वाल समय में बढ़ सकती है। जिस गोदाम में हादसा हुआ, उसके मालिक बानमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं।
Next Story