
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP: 'घूस' को लेकर BSP...
MP: 'घूस' को लेकर BSP विधायक रामबाई का अजीब तर्क- 'आटे में नमक बराबर चलती है रिश्वत'

रिश्वत (Bribe) हमारे देश क्या दुनिया में भी एक गंभीर समस्या माना गया है लेकिन ये भी सत्य है कि इसपर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है और ये बदस्तूर जारी है, मगर उस वक्त क्या हो कोई रिश्वत लेने को ही जस्टीफाई करे वो भी कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि, जी हां मध्य प्रदेश से ऐसा ही मामला सामने आया है। वहां के पथरिया की विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) से लोगों ने रिश्वत लिए जाने की शिकायत की तो उनका कहना था कि हजार-पांच सौ की घूस लेना ठीक है पर 10 हजार लेना गलत है।
कुछ दिन पहले PM आवास के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लेकर सतऊआ गांव के लोग विधायक के पास आए थे उनका कहना था कि महकमे के अधिकारी इस काम के लिए हजारों रुपए की डिमांड कर रहे हैं।
इस मामले को देखते हुए बीएसपी विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) संडे को सतऊआ पहुंचीं और वहां चौपाल लगाई इसमें संबंधित अफसरों को भी बुलाया गया, ग्रामीणों ने उनके सामने ही अधिकारियों और कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगाए।
इस पर विधायक रामबाई ने कहा- 1,000 रुपए लेते तो कोई दिक़्कत नहीं थी। आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं...
1,000 रुपए लेते तो कोई दिक़्कत नहीं थी। आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं। किसी से पूरी थाली कैसे छीन सकते हो? हमें भी पता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है, लेकिन इतना भ्रष्टाचार ठीक नहीं: PM आवास योजना में रिश्वत लेने पर BSP विधायक राम बाई सिंह pic.twitter.com/cLx3vK3wvx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
वहीं इस मामले को लेकर राज्य में विपक्ष तंज कस रहा है और कह रहा है कि सब कुछ अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा चल रहा है गौर हो कि रामबाई बसपा के टिकट के विधायक चुनी गई थीं पर फिलहाल उनको पार्टी ने निलंबित कर रखा है।