मध्यप्रदेश

मायावती ने दिया कांग्रेस को झटका, मची खलबली

Arun Mishra
20 Sep 2018 12:18 PM GMT
बसपा सुप्रीमों मायावती
x
बसपा सुप्रीमों मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है?

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. मध्य प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी. यहां मायावती ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में मायावती ने अजित जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है. खबर है कि छत्तीसगढ़ में 35 सीटों पर बीएसपी और 55 सीटों पर अजित जोगी की पार्टी चुनाव लड़ेगी.


मध्य प्रदेश में बीएसपी ने अपने 22 उम्मीदवारों का एलान करके कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. क्योंकि प्रदेश में बीएसपी से गठबंधन करने की कांग्रेस की आस खत्म हो गई है. यहां बीएसपी ने अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में बीएसपी के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. बता दें कि इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है.

मध्य प्रदेश में जिन 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है उनमें मौजूदा चार विधायकों में से तीन विधायकों को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है. मुरौना के दिमनी विधानसभा से बीएसपी विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का नाम लिस्ट में नहीं है. बाकी तीन विधायक शीला त्यागी,ऊषा चौधरी और सत्य प्रकाश शंखवार को फिर टिकट मिल गया है.

जानें- बीसएपी के 22 उम्मीदवार कौन-कौन हैं?

- लाल सिंह केवट- सबलगढ (जिला मुरैना)

- सत्य प्रकाश -अंबाह( जिला मुरैना )

- लाखन सिंह यादव- सेवड़ा (जिला दतिया)

- संजीव सिंह कुशवाहा -भिंड

- प्रगति लाल यादव- करैरा ( जिला शिवपुरी)

- बालकृष्ण महोबिया -अशोकनगर

- पुष्पेंद्र अहिरवार- चंदला (जिला छतरपुर)

- रामबाई परिहार -पथरिया (जिला दमोह)

- बेलन सिंह धुर्वे -जबेरा (जिला दमोह)

- उषा चौधरी विधायक- रैगांव( जिला सतना)

- छंगेलाल कोल -अमरपाटन ( जिला सतना)

- रामलखन सिंह पटेल -रामपुर बाघेलान (जिला सतना)

- राम गरीब कोल - सिरमौर (जिला रीवा)

- पंकज सिंह पटेल- सिमरिया ( जिला रीवा)

- सीमा सिंह -देवतालाब (जिला रीवा)

- शीला त्यागी विधायक -मनगवां ( जिला रीवा)

- अशोक पैगाम- चितरंगी (जिला सिंगरौली)

- अवध प्रताप सिंह -धोहनी( जिला सीधी )

- मोहदल सिंह पाव -जैतपुर (जिला शहडोल)

- शिव प्रसाद कोल- बांधवगढ़ (जिला उमरिया)

- गोविंद पटेल- बोहरीबंद (जिला कटनी)

- बबीता गोटिया- सिहोरा (जिला जबलपुर)

Next Story