मध्यप्रदेश

नोएडा में रिश्वत मांग रहे थे मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, CM शिवराज ने किया बर्खास्त

Arun Mishra
22 Dec 2020 9:16 AM IST
नोएडा में रिश्वत मांग रहे थे मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, CM शिवराज ने किया बर्खास्त
x
नोएडा में थाना-20 पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के एक एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था

साइबर जोन जबलपुर के दो उप निरीक्षकों और एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल, नोएडा में अवैध रूप से पैसे मांगने और आपराधिक षड्यंत्र रचने संबंधी अवैधानिक कृत्य व भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनको बर्खास्त करने का आदेश जारी किया. उक्त मामले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली से सटे नोएडा में थाना-20 पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के एक एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को रिश्वत और एक्सटॉर्शन जबकि अन्य दो लोगों को इन पुलिसकर्मियों की पिस्टल लूटने के मामले की जांच के दौरान पकड़ा गया था.

गौतमबुद्धनगर के अपर आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने कहा कि 18 दिसंबर को मध्य प्रदेश के साइबर सेल के उपनिरीक्षक और कांस्टेबल ने थाना सेक्टर- 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने लड़की छेड़ने का आरोप लगाकर पहले तो उनके साथ मारपीट की और इसके बाद उनकी पिस्टल लूट ली.

शिकायत मिलने के बाद नोएडा पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि नोएडा में एक बैंक खाते को मध्य प्रदेश पुलिस ने सीज किया था, जिसकी एवज में पकड़े गए MP के पुलिसकर्मी 22 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.

Next Story