मध्यप्रदेश

MP : CM शिवराज सिंह चौहान के पैर में घुसा सरिया, हुए चोटिल, लगाना पड़ा इंजेक्शन

Arun Mishra
31 Jan 2022 7:24 PM IST
MP : CM शिवराज सिंह चौहान के पैर में घुसा सरिया, हुए चोटिल, लगाना पड़ा इंजेक्शन
x
मामला सीएम की सुरक्षा की चूक का होने से कोई भी अधिकारी मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ही विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे के दौरान जख्मी हो गए. उनका वहीं पर उपचार किया गया. लोहे की चोट के कारण उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया. मामला सीएम की सुरक्षा की चूक का होने से कोई भी अधिकारी मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान जब वह ग्राम नारायणपुर पहुंचे तो एक व्यक्ति के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे तो वहां उन्हें लोहे से उनके पैर पर चोट लग गई. खबर है की जिस जगह वह गए थे वहां घर पर लोहे की राडें रखी थीं और उस पर कपड़ा डला हुआ था. अनजाने में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पैर उस लोहे पर पड़ गया, जिससे उनके पैर में चोट आ गई तो वहां मौजूद प्रशासन सकते में आ गया.

मामला सीधे सीएम से जुड़ा था इसलिए कोई भी अफसर कुछ कहने को तैयार नहीं है. इस सम्बंध में बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ मेहरबान सिंह का कहना है की सीएम चौहान के पैर में चोट लगी थी. उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और पट्टी बांधन के बाद उनको टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया

Next Story