मध्यप्रदेश

Coronavirus: मध्य प्रदेश के 3 शहर सील, 15 जिलों में 46 हॉट स्पॉट घोषित, संक्रमित का आंकड़ा 300 पार

Arun Mishra
10 April 2020 8:36 AM IST
Coronavirus: मध्य प्रदेश के 3 शहर सील, 15 जिलों में 46 हॉट स्पॉट घोषित, संक्रमित का आंकड़ा 300 पार
x
15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की बढ़ी संख्या और दायरे को नियंत्रित करने के मकसद से तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं 15 जिलों में 46 क्षेत्रों को कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को बताया गया कि प्रदेश के तीन प्रमुख नगरों- इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं. इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.



जबलपुर में कचिया पाथ, गोल बाजार, प्रोफेसर कलोनी, सुहागी सरस्वती कलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर तथा पंचशील नगर को हट स्पट घोषित किया गया है. इन स्थानों पर कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और टेकनपुर की बीएसएफ कालोनी को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

इसी तरह खरगोन में धारगांव, असनगांव, बड़गांव, साकार नगर के जीएन और वार्ड नंबर-11 कसरावद में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के कारण इन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

Next Story