मध्यप्रदेश

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये- क्या है पूरा मामला

Arun Mishra
25 Jun 2020 9:16 AM IST
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये- क्या है पूरा मामला
x
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 341, 188, 143, 269, और आईपीसी की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल : मध्य प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. यहाँ एफआईआर का दौर भी जारी है. नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से जुड़ा है.

दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता व हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिग के प्रावधानों के उल्‍लंघन का भी आरोप लगाया गया है.



न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ 341, 188, 143, 269, और आईपीसी की धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिग्विजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीते 24 जून को भोपाल में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में एक साइकिल रैली निकाली थी. इस रैली के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Next Story