मध्यप्रदेश

मोहन भागवत और RSS मुख्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Arun Mishra
6 Jan 2021 5:19 PM IST
मोहन भागवत और RSS मुख्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR
x
किसान नेता अरुण वनकर के खिलाफ बैतूल में एफआईआर दर्ज हो गई है।

बैतूल (मध्य प्रदेश) : दो दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के मुख्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता अरुण वनकर के खिलाफ बैतूल में एफआईआर दर्ज हो गई है। बीजेपी के बैतूल जिला अध्यक्ष आदित्य बाबला शुक्ला की शिकायत पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना सोमवार की है जब किसानों का जत्था नागपुर से नई दिल्ली जाते हुए बैतूल में रुका था। यहां किसान संगठनों ने उनका भव्य किया था। इस मौके पर बैतूल के मुलताई में शहीद किसान स्तंभ पर किसानों की एक सभा हुई थी। इसी दौरान अरुण वनकर ने यह धमकी दी थी। वनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों पर गोलियां नहीं चला सकते नहीं तो सेना के जवान विद्रोह कर देंगे। फिर भी यदि सरकार ने ऐसा किया तो हम मोहन भागवत को उड़ाएंगे, आरएसएस के हेडक्वार्टर को उड़ा देंगे। अब किसान दिल्ली में घुस गए हैं। मोदी के सामने एक ही रास्ता है या तो कानून पीछे लें नहीं तो उन्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी।

Next Story