- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश में ट्रक...
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में ट्रक पलटने से यूपी के पांच प्रवासी मजदूरों की मौत, 13 गंभीर घायल
Arun Mishra
10 May 2020 10:07 AM IST
x
मजदूर उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे.
मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में 20 मजदूर सवार थे. जो कि हैदराबाद से उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे.
5 मजदूरों की मौत ट्रक में दबकर हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 13 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक मजदूर में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं. लिहाजा ट्रक के आमों को नष्ट करा दिया गया है. वहीं सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं.
Next Story