मध्य प्रदेश सरकार ने 2 महीने पहले महिलाओं को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी जिसके बाद राज्य की करोड़ों महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन भी किया था।
इस स्कीम के आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी जिसको राज्य की महिलाओं ने पूरा भी किया।देश की राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई सारी योजनाएं दे रहा है.इन योजनाओं का लाभ उठाकर देश की महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत सरकार राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1000 प्रदान करेंगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में एक और योजना लागू होने जा रही है जिसका नाम है नारी सम्मान योजना।
इस योजना को कांग्रेस सरकार ने शुरू किया है जिसके आवेदन 9 मई से शुरू हो जाएंगे। इस स्कीम में महिलाओं को ₹1500 का भत्ता और ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।हम कांग्रेस सरकार के द्वारा शुरु की जा रही इस स्कीम की पात्रता और स्कीम की सारी डिटेल के बारे में बताने जा रहे हैं।
जाने क्या है नारी सम्मान योजना
आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने नारी सम्मान योजना को चलाने के बारे में सोचा है जिसके तहत राज्य की महिलाओं के खाते में सीधे ₹2000 आएंगे जिसमें राज्य की महिलाओं को पंद्रह ₹100 भत्ते के रूप में और ₹500 का गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दिया जाएगा तरंग सरकार की इस योजना की शुरुआत आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही हो जाएगी कांग्रेस सरकार इस योजना का शुभारंभ काफी बड़े स्तर पर करेगी
आपतो बता दें काग्रेस सरकार नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में सीधे 2000 रुपये ड़ालेगी। जिसमें राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये भत्ते के रुप में और 500 रुपये गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दिए जाएंगे।
कांग्रेस सरकार इस स्कीम की शुरुआत आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही करेगी। कांग्रेस सरकार इस योजना का शुभारंभ काफी बड़े स्तर पर करेगी।
जानकारी के लिए बता दें काग्रेंस सरकार 9 मई को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) का रिबन काटेगी।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस योजना का शुभारंभ करेंगे.इसके बाद मध्यप्रदेश में नारी सम्मान योजना को राज्य स्तर पर पेश किया जाएगा.इस योजना में राज्य सरकार 1500 महिलाओं को भत्ते के तौर पर देगी जबकि ₹500 गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दिया जाएगा. इसकी खास बात यह है कि इस स्कीम के लिए राज्य की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं .