- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश में भयानक...
मध्य प्रदेश में एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है| यहां सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग कल रात से लौट रहे थे।
बांदरी थानाक्षेत्र की घटना
पुलिस से मिली जानकारी की अनुसार बांदरी थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वालों में बांदरी निवासी आमिर खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कल रात यह लोग कार से लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौत हो गई। इसके साथ ही बांदरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वाहन से हुआ।