- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सत्ता के घमंड में...
सत्ता के घमंड में पूर्व कृषि मंत्री गुंडागर्दी पर उतरे, गनमैन को दी अश्लील गालियां, मीडियाकर्मियों को धमकाया।
बालाघाट जिले में कथित विवादित बयानों और हरकतों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री व बालाघाट विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन आज गुंडागर्दी पर उतर गए है। कारनामे ऐसे किये कि जिसने देखा दहशत से सहम गया। चाय की टपरी चलाने वाले दिहाड़ी मजदूर से लेकर अपने अधिकारियों व सुरक्षा गार्ड तक को बिसेन ने आज अपने गुस्से का निशाना बनाया। जिला पंचायत कार्यालय के सामने शहर के निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने चाय व पोहा की कैंटीन चलाने वाले नागरिक को जमकर फटकार लगाई।
उसके बाद वे जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुचे, जहा उन्होंने अधिकारियों पर अपना रुतबा दिखाया और तीखे लहजे में फटकार लगाई। उसके बाद बिसेन सीधे सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुचे। जहां उन्होंने अपने सुरक्षागार्ड को अश्लील शब्दो मे गालियां दिया और फटकार लगाई। इसी बीच इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे पत्रकारो को कैमरा बंद करने की धमकी दी और दौड़कर जबरन दबाव बनाकर पुलिस कर्मियों के हाथों मोबाइल कैमरा छीनकर वीडियो डिलीट करवाया।
इस तमाम घटनाचक्र को लेकर बिसेन एक बार पुनः सुर्खियों में आ चुके है जहा लोगो के द्वारा उन्हें कथित गुंडा करार दिया जा रहा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि बिसेन का अधिकारी, कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड से लेकर पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार, उनकी मानसिकता को उजाकर कर रहा है। या यूं कहें....बिसेन सत्ता सुख में गुंडागर्दी पर उतर चुके है।