- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर पुलिस ने एक बडे...
इंदौर पुलिस ने एक बडे सैक्स राकेट का किया भंडाफोड,सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर।
मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। एमपी समेत अलग-अलग राज्यों की छह लड़कियों और तीन ग्राहकों को पुलिस ने एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। छापे के दौरान गिरफ्तार लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।
कमरे के अंदर का नजारा देखकर इंदौर पुलिस की आंखें फटी रह गई थीं। यह कार्रवाई भंवरकुआं थाना पुलिस ने की है। गिरोह का सरगना संतोष अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बता दे कि संतोष अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को फोन के जरिए इंदौर बुलाता था। पकड़ी गई लड़कियों में महाराष्ट्र, कोलकाता, भोपाल, सतना और रीवा की हैं।
इन्हें इंदौर बुलाने के बाद ग्राहकों की डिमांड पर उन्हें भेजता था। इसके साथ ही कुछ ग्राहकों को फ्लैट पर भी बुलाता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सरगना संतोष की गिरफ्तार के लिए भी छापेमारी चल रही है।