- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कमलनाथ ने MP बीजेपी...
कमलनाथ ने MP बीजेपी अध्यक्ष समेत दो BJP नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस, जानिये- क्यों?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो वरिष्ठ नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। दोनों बीजेपी नेताओं कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए आयात शुल्क कम करके चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाया था। नोटिस भेजने की जानकारी कमलनाथ के वकील ने बुधवार को दी।
कमलनाथ ने अपने वकील वरुण तनखा के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को 30 जून को नोटिस भेजे।
Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath has sent a legal notice to BJP's Madhya Pradesh unit chief VD Sharma and BJP leader Prabhat Jha, claiming that they have "spread patently false & baseless statements" against him. (file pics) pic.twitter.com/yIWv6zh3As
— ANI (@ANI) July 2, 2020
तनखा ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने चीनी कंपनियों की तरफदारी करने के आरोपों पर झा और शर्मा को कानूनी नोटिस भेजे हैं। उन्होंने कहा कि नोटिस में भाजपा के दोनों नेताओं द्वारा कमलनाथ के खिलाफ जारी अपमानजनक बयानों पर ध्यान आकृष्ट किया गया है जो 26-27 जून को अनेक अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित हुए थे।
तनखा ने कहा, 'इन झूठे आरोपों के समर्थन के लिए कोई सार्वजनिक रिकार्ड नहीं है। कमलनाथ ने 2004 से 2009 तक केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में जो फैसले लिए वे नियमों के अनुसार थे।'