- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- खरगोन पुलिस हिंसा के 2...
खरगोन पुलिस हिंसा के 2 आरोपियों के खिलाफ करेगी रासुका के तहत कार्रवाई
SP was shot in Khargone
Khargone violence : मध्य प्रदेश ( Madhya pradesh ) के खरगोन जिले में रामनवमी के दिन हुए हिंसा के मामले पर वहां की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खरगोन दंगे ( Khargone Violence ) के दो नामजद आरोपी मोहसिन और नवाज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA ) लगा दिया है। दोनों के लिए अब रासुका के तहत भी कार्रवाई होगी।
खरगोन के SP रोहित केशवानी के मुताबिक उपद्रव के बाद अब तक 63 मामलों में कुल 153 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी मोहसिन और नवाज शेख के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों की खरगोन हिंसा ( Khargone Violence ) में विशेष भूमिका रही है।
बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी दंगाइयों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में है। अभी तक 153 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। हिंसक घटना में गोली लगने से खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और 10 पुलिस कर्मी घायल हुए थे।